अग्रवाल समाज द्वारा व्यापार की प्रगति और परिवार की सुख समृद्धि के उद्देश्य को लेकर हर वर्ष निकल जाने वाली नव वर्ष पर 1 जनवरी को इस बार भी भव्य और विशाल 5100 फुट लंबी चुनरी शोभा यात्रा महाराज बाड़ा से 1 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे निकल जाएगी किस शोभा यात्रा में मां लक्ष्मी पालकी में पर सवार होकर सभी सभी नगर वासियोंको को नए वर्ष में सभी के घर में लक्ष्मी का वास हो ऐसा आशीर्वाद सभी को देगी अब तो जानकारी देते हुए राजेश एरन ने कहा की विशाल और भव्य शोभा यात्रा में दिल्ली से गायिका प्रिंसी गोयल एवं क्राउन आर्केस्ट्रा के कलाकार अपनी दृष्टि सुंदर भजनों के द्वारा सभी को देंगे साथ ही शोभा यात्रा में यह मार्ग में ग्वालियर शहर की 101 सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं मां लक्ष्मी जी की चुनरी शोभा यात्रा का स्वागत करेंगे शोभा यात्रा को लेकर 31 दिसंबर को दोपहर 1 बजे सिटी प्लाजा में सभी अग्रबनधुयो की मिटीग आयोजित की गई है शोभायात्रा मार्ग में अग्रवाल महासभा वैश्य गरिमा मंच,अग्रकुल महिला समिति अग्र चेतना महिला समिति अग्र नारी शक्ति मंच, अग्रवाल संगठन जनतगंज , अग्रवाल महिला विकास समिति,अग्रवाल नवयुवक संघ,वैश्य महिला मंच, लायंस क्लब ग्वालियर आराध्य, लायंस क्लब ग्वालियर आस्था,अग्रसक्षम नारी शक्ति समिति, वैश्य फाउन्डेशन, अग्रसेन उत्सव समिति, वैश्य महिला इकाई, अग्रवाल बुक संघ, विक्टोरिया मार्केट व्यापारी एसोसिएशन, श्री करौली वालान अग्रवाल पंचायत, लायंस क्लब ग्वालियर आरिश सहित अनेकों संस्थाओं के द्वारा स्वागत होगा श्रीमान संपादक जी दैनिक

