400 अग्रवैश्य परिवारों ने रिश्ते को बात की, ग्वालियर, अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा आज वाराणसी उत्तर प्रदेश में 131 वा युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनारस के वरिष्ठ समाजसेवी श्री उमाशंकर अग्रवाल एवं श्री अशोक सराफ जी थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की, अतिथि के रूप में संतोष अग्रवाल, संयोजक,श्री गिरधर दास अग्रवाल मंत्री अग्रवाल भवन,श्री संतोष अग्रवाल कणगन्टा श्रीमती बबीता अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती रचना लोहिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती ममता ऐरन अनिल बंसल, सचिन अग्रवाल,,दिनेश अग्रवाल,अरूण अग्रवाल महावीर अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल आगरा,श्री मुकेश सिंगल राष्टीय उपाध्यक्ष अनिल गर्ग ग्वालियर थे,कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि श्री उमाशंकर जी ने कहा कि अग्रवाल परिचय सम्मेलन संस्था द्वारा अभी तक देश भर में आयोजन कर सैकड़ों रिश्ते कराकर सामाज को एक नई दिशा प्रदान की है, अग्रबनधुयो को सम्बोधित करते हुए राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वांचल के वाराणसी, जौनपुर कुशीनगर, आजमगढ़, गाजीपुर सहित अनेकों शहरों में युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित कर समाज बन्धुओं को जोड़ने का कार्य किया जायैगा, हम सभी राष्ट्रीय स्तर पर संगठन में क्षेत्रीय लोगों को जोड़ेंगे,
मंच पर युवक युवतीयो का परिचय श्रीमती रचना लोहिया, श्रीमती बबीता अग्रवाल एवं श्रीमती शैली अग्रवाल एवं निधी अग्रवाल ने कराया, सम्मेलन में अपना जीवन साथी की तलाश में अमेठी, राकेश अग्रवाल,मुजफ्फरनगर, पवन अग्रवाल, रायबरेली अमन गुप्ता मुरादाबाद, कानपुर रिंकेश अग्रवाल,, सहित अनेकों शहरों के युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया, युवकों ने बिना दहेज के रिश्ता करने की बात कही, वाराणसी परिचय सम्मेलन आयोजन एवं बाबा श्री काशी विश्वनाथ भगवान के दर्शन करने के चंबल संभाग क्षेत्र के 50 परिवार जिनमें महेंद्र अग्रवाल ओमप्रकाश अग्रवाल, विजय गोयल,यश अग्रवाल हर्ष अग्रवाल सुनील गर्ग, श्रीमती वर्षा अग्रवाल नेहा अग्रवाल अनिता गोयल अंजू अग्रवाल,पदमा बंसल भी वहां पहुंचे,, श्रीमान संपादक जी दैनिक
