अभी तक 140 युवक युवतियों का पंजीयन हो चुका है। ग्वालियर, अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा उत्तर प्रदेश के झांसी आगरा मथुरा वृंदावन मेरठ गोवर्धन दाऊजी उरई जालौन कोच इटावा फिरोजाबाद शिकोहाबाद चित्रकूट सहित अनेकों शहरों में आयोजन करने के बाद एवं देश के 12 राज्यों के 130 शहरों में परिचय सम्मेलन किए जा चुके हैं अब अगला कार्यक्रम 131 वां परिचय सम्मेलन वाराणसी उत्तर प्रदेश में 23 नवंबर को होने जा रहा है इस उक्त जानकारी देते हुए अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने बताया कि बनारस में होने वाले कार्यक्रम में सभी क्षेत्र की अग्रबंधु अपने विवाह योग बच्चों के रिश्तों के लिए पंजीयन कर रहे हैं अभी तक 140 युवक युवतियों के पंजीयन किया जा चुके हैं जिनमें यस सुनील अग्रवाल जलगांव, योगेंद्र अग्रवाल इलाहाबाद, दीपांशु अग्रवाल मुजफ्फरनगर अतुल अग्रवाल आगरा बरेली बरेली साहिल अग्रवाल बरेली प्राची अग्रवाल मेरठ सुरभि सिंगल बुलंदशहर आदि है, परिचय सम्मेलन के लिए परिचय सम्मेलन संस्था के पदाधिकारी आगरा से महावीर अग्रवाल रविंद्र बंसल मेरठ से अनिल जिन्दल,राकेश अग्रवाल, मथुरा से विनोद अग्रवाल गोवर्धन से के के बृजवासी, झांसी से वेद प्रकाश बंसल कोच से संदीप अग्रवाल चित्रकूट से जितेंद्र अग्रवाल सहित सभी अपने अपने क्षेत्र के अग्रबनधुयो से संपर्क कर वाराणसी आने का आग्रह कर रहे हैं, पंजीयन निशुल्क रखा गया है सभी बायोडाटा को एकत्रित कर परिचय पत्रिका बनाई जाएगी जिसमें अनेकों शहरों के युवक युवतियों के बायोडाटा शामिल होंगे मंच पर परिचय कराने के लिए संस्था की महिलाएं भी अपना योगदान देने के लिए बबीता अग्रवाल,कोच, ममता अग्रवाल दिल्ली मंजू गुप्ता भोपाल पूनम अग्रवाल ग्वालियर वाराणसी कार्यक्रम में शामिल होंगी श्रीमान संपादक जी दैनिक
