50 शहरों के अग्रबनधुयो ने अपने बच्चों का पंजीयन कराया, ग्वालियर अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा 130 वां अग्रवैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन 25अक्टुबर शनिवार को दोपहर 12 बजे से बंधन वाटिका ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है, इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है 650 परिवारों की पंजीयन के बाद परिचय पत्रिका तैयार की गई है, उक्त जानकारी देते हुए राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि युवक युवतीयो का मंच से परिचय श्रीमती विनीता तायल, रचना लोहिया, पूनम अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, ललिता बंसल, ज्योति अग्रवाल, शशि गर्ग, रेनू मंगल,रश्मि अग्रवाल पदमा अग्रवाल सगीता अग्रवाल करायेगी,, चंबल संभाग से मुरैना, श्योपुर सवलगढ कैलारस शिवपुरी गुना गोहद से भी अग्रबंधु अपने विवाह योग्य बच्चों के रिश्तों के लिए ग्वालियर आ रहे हैं,आज कार्यालय पर हुई मिटीग में तय किया गया,कि रिश्ते कराने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहेगा, परिचय सम्मेलन का शुभारंभ दोपहर 12 बजे होगा, परिचय सम्मेलन में की परिवारों के एसे बच्चे जिनका की तलाक हो गया है,जा फिर उनका जीवन साथी बिछड़ गया है,उनका पुनः रिश्ता हो सके इसके लिए प्रयास होगा, तलाकशुदा विनय अग्रवाल जोधपुर,गोरव गर्ग हरियाणा, अपूर्वा अग्रवाल जयपुर,पराग जेन शिवपुरी विधुर,सतीष कुमार गुप्ता जबलपुर, अमित अग्रवाल गोरखपुर तलाक शुदा है इनका पुनः विवाह के लिए पंजीयन हुआ है, श्रीमान संपादक जी दैनिक
