अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा पूरे देश के अनेकों छोटे बड़े शहरों में जाकर हजारों परिवारों को जोड़ने का संकल्प लेने का जोड़ने का जो सपना हमने देखा था वो अब साकार रुप लेने लगा है, अभी तक कोलकाता सिलीगुड़ी गुवाहाटी जयपुर मथुरा आगरा भोपाल जम्मू हरिद्वार देहरादून सहित अनेकों शहरों में 129 आयोजन किये जा चुके हैं इसी के साथ इस बार का 130 वां आयोजन 25 अक्टूबर को बंधन वाटिका ग्वालियर में किया जा रहा है उक्त जानकारी देते हुए राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि ग्वालियर में होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए इंजिनियर श्रीकांत गोयल करेरा अतुल अग्रवाल नोएडा सार्थक सिंगल झांसी आकाश अग्रवाल मथुरा दिव्यांशु अग्रवाल धौलपुर,CA अमन अग्रवाल हापुर प्रमोद अग्रवाल जबलपुर योगेश अग्रवाल सिरसा, गवर्नमेंट जॉब में मनोज तायल पलवल निर्मल गर्ग टीचर सबलगढ़ रजत गर्ग मुरैना, एवं गौरव अग्रवाल नारनौल दीपेश अग्रवाल टीकमगढ़ सुरेश गर्ग नागपुर आयुष अग्रवाल बुलंदशहर आशुतोष गर्ग दिल्ली कुणाल अग्रवाल उदयपुर, सर्विस कर रही युवतीयो में, शिवानी अग्रवाल टीकमगढ़ रीना अग्रवाल जोरा अभिलाषा अग्रवाल जयपुर मेघा गोयल शिवपुरी, नंदिनी सिंगल जोधपुर के अग्रबनधुयो ने पंजीयन कराया है परिचय सम्मेलन का शुभारंभ 25 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे बंधन वाटिका ग्वालियर में किया जाएगा कार्यक्रम में संस्था के मुकेश सिंघल अनिल गर्ग जगदीश बंसल ओम प्रकाश अग्रवाल कन्हैयालाल सिंघल मोहित बंसल संदीप मंगल बाल कृष्ण अग्रवाल उमेश अग्रवाल राकेश अग्रवाल सहित अनेको पदाधिकारी कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोग करेंगे श्रीमान संपादक जी दैनिक
