ग्वालियर अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा आज अग्रवैश्य पारिवारिक सम्मेलन का आयोजन सिटी प्लाजा शिन्दे की छावनी पर आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बबीता अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री ,थी, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की, अतिथि के रूप में श्रीमती रश्मि अग्रवाल,कमल बंसल जी एवं सूर्य प्रकाश अग्रवाल जी थे, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज समाज में संयुक्त परिवार बिखर रहे हैं,जो कभी हमारे परिवार की ताकत हुआ करते थे,, अग्रवाल परिचय सम्मेलन के माध्यम से हम इस संयुक्त परिवार को जोड़ने की परम्परा को पूनरजिवीत करेंगे,अगले माह दिसम्बर में एक संयुक्त परिवार सम्मेलन एवं सहभोज कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें परिवार के सदस्य एक साथ जमीन पर बैठकर भोजन करेंगे,इसकी तारीख अगली मिटीग में घोषित की जायेगी,आज अग्रबनधुयो को सम्बोधित करते हुए श्रीमती बबीता अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि परिचय सम्मेलन निरन्तर देश भर में आयोजित किए जा रहे हैं 23 नबम्बर को वाराणसी में होने वाले सम्मेलन के लिए 50 परिवार अपने बच्चों के रिश्ते करने काशी विश्वनाथ भगवान की नगरी पहुंचेंगे,,आज श्रीमती ज्योति अग्रवाल, सुनील कुमार गर्ग एवं अनिल गर्ग जी को समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया, आज आयोजित कार्यक्रम में , अनिल अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, कमलेश बाबू अग्रवाल, एसपी अग्रवाल महेंद्र अग्रवाल मुकेश अग्रवाल किशन लाल गर्ग योगेश अग्रवाल अंजू अग्रवाल अनीता अग्रवाल पूनम गोयल स्नेहा अगरवाल हेमलता अगरवाल मंजू अग्रवाल अनीता गुप्ता रतन जिंदल मंजू अग्रवाल नीतू अग्रवाल अलका अग्रवाल सरिता अग्रवाल मीनाक्षी अग्रवाल आदि थे श्रीमान सम्पादक जी दैनिक
