वैश्य फाउंडेशन की फैमिली पिकनिक का आयोजन बृजेश सिंघल की अध्यक्षता में रिसोर्ट में की गई। इस परिवारिक पिकनिक में वैश्य परिवार के सभी सदस्यों ने स्वादिष्ट चाट तथा दाल बाटी का आनंद लिया। पिकनिक में हाऊजी, अंताक्षरी, बच्चों ने खूब एंजाय किया। पिकनिक सें प्रदेश अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सलाहकार समिति के सदस्य नितिन मांगलिक, पारस जैन, भूपेंद्र जैन, शिवशंकर अग्रवाल, जेएस गुप्ता, प्रवाीण अग्रवाल, अशोक कस्तार, डा. एसपी लोहिया, पुरूषोŸाम जैन, संदीप जैन, रवि गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे। पिकनिक के संयोजक अजय अग्रवाल, अभिनव सिंघल, मोनिका अग्रवाल तथा वंदना जाजू रहीं। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष नितिन गोयल, उषा सोमानी, रमन सेठ, सौरभ गुप्ता, एनके गर्ग, नीलम अग्रवाल, प्रियंका गर्ग ममता अग्रवाल, वंदना अग्रवाल उपस्थित रहे। रिचा गुप्ता ने संचालन किया।
