आज शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में श्री राधा जी की छठी उत्सव एवं शिक्षक सम्मान समारोह लायंस क्लब आराध्या द्वारा संपन्न किया गया जिसमें शहर के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के प्रतिष्ठित शिक्षको का सम्मान किया गया एवं श्री राधा जी की छठी उत्सव कार्यक्रम में वृन्दावन की मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई लायंस क्लब आराध्या की अध्यक्ष लायन नीता और सभी पदाधिकारियों ने लायंस क्लब ग्वालियर अनुभूति की फाउंडर अध्यक्ष और आराध्या क्लब की मेंटोर लायन मीनाक्षी गोयल का जन्मदिन भी नाच गानो भजनों के साथ मनाया कार्यक्रम में मुख्य अथिति प्रांतपाल एम जे एफ लायन सुधीर बाजपेई,पूर्व प्रान्तपाल एम जे एफ लायन नितिन मांगलिक ,प्रांतीय सचिव लायन रमेश श्रीवास्तव , प्रांतीय पी आर ओ लायन जुबेर खान एवं विभिन्न क्लबो के अध्यक्ष शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों में श्री राजेश ऐरन के साथ विभिन्न समाजों के व्यक्ति, पत्रकारो ने शिरकत की एवं कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ किया गया l आभार सचिव लायन अंजू गर्ग द्वारा किया गया कोषाध्यक्ष लायन वंदना गुप्ता, उपाध्यक्ष लायन नीलम अग्रवाल,संध्या अग्रवाल,बिंदु,शैली,पूजा, प्रेमा,कल्पना प्रदीप,अंजलि,सपना ,कल्पना ,माधुरी आदि सदस्य उपस्थिति रहे l
