देश में वैश्य परिवारो को जोड़ेंगे, ग्वालियर, अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा आज 14 वा अग्रवैशय पारिवारिक सम्मेलन का आयोजन सिटी प्लाजा शिन्दे की छावनी पर आयोजित किया गया, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री अशोक गुप्ता जी एवं श्री आर सी बंसल जी श्रीमती नीलम शाह एवं श्रीमती पूनम अग्रवाल थी,आज श्रीमती प्रीति बिंदल जी अनिल गर्ग, उत्तम बंसल राकेश अग्रवाल जी को सामाजिक सेवा के लिए सम्मानित किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि 5000 वर्ष पूर्व श्री महाराजा अग्रसेन जी ने अग्रवाल समाज की स्थापना की थी उनके राज्य में हर जाति वर्ग को पूर्ण समानभाव से देखा जाता था वह सामाजिक एकता के प्रतीक थे,आज आयोजित कार्यक्रम में श्री रामरतन गर्ग, मुकेश सिघल जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सभी को एक साथ मिलकर वैश्य समाज को जोड़ने का कार्य करना है आज आयोजित कार्यक्रम में 29 सितम्बर को शासकीय सेवानिवृत्त अग्रबन्धुयो को सम्मानित किया जाएगा,आज के कार्यक्रम में गोपाल जेन किशन गर्ग, कन्हैया लाल सिंघल, कमलेश बाबू मंगल ओम प्रकाश अग्रवाल हरिओम गुप्ता जगदीश अग्रवाल के के गुप्ता प्रकाश अग्रवाल कमल किशोर बंसल, श्रीमती रतन जिंदल मंजू अग्रवाल अनीता अग्रवाल शशि अग्रवाल भावना अग्रवाल डॉक्टर कल्पना गोयल, रचना अग्रवाल पूनम गोयल अनीता गुप्ता कीर्ति अग्रवाल नीतू अग्रवाल सीमा अग्रवाल स्वाति बंसल आई थी, श्रीमान सम्पादक जी दैनिक
