अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन के द्वारा दीप महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 25 एवं 26 अक्टूबर को बन्धन वाटिका ग्वालियर में आयोजित किया गया है,आज अग्रवाल परिचय की मिटीग सिटी प्लाजा शिन्दे की छावनी पर आयोजित की गई कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीमती साधना गोयल, शैली अग्रवाल एवं जगदीश सिंगल जी और दिलीप अग्रवाल जी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की,श्री ऐरन ने अग्रबनधुयो को सम्बोधित करते हुए की 26 अक्टूबर को मां लक्ष्मी जी का महाअनकूट का आयोजन होगा ओर इस अवसर अग्रवाल समाज एक जुट होकर सामाजिक एकता का परिचय देगा, अन्नकूट भोग मात्र 50 रुपए सहयोग राशि देकर कूपन प्राप्त कर प्राप्त किया जा सकेगा,आज मिटीग में मुकेश सिंघल, अनिल गर्ग, प्रकाश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल राकेश अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल ओमप्रकाश अग्रवाल कन्हैयालाल सिंगल,पीसी गुप्ता, जी ने अपने विचार व्यक्त किये, महिलाओं के लिए दीप महोत्सव कार्यक्रम में कभी सास भी कभी बहू थी प्रतियोगिता एवं भारतीय परिधान में सुन्दर दुल्हन प्रतियोगिता आयोजित की गई है, इसके लिए आज मिटीग में श्रीमती मीरा अग्रवाल,रतन जिन्दल, नीतू अग्रवाल,सोनम सिंगल, शशि सिंगल पूर्णिमा गोयल,रजनी सिंघल,इंदिरा अग्रवाल , सहित अनेकों महिलाओं ने भाग लिया, श्रीमान संपादक जी दैनिक
