दो दिवसीय अग्रवैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन 24, एवं 25 दिसंबर को मुरैना में होगा, ग्वालियर अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा हर माह देश भर में अग्रवाल युवक युवती परिचय लगातार आयोजित किए जा रहे हैं,इसी क्रम में दिसंबर में मुरैना में आयोजित होने वाला उक्त आयोजन 132 वा होगा, उससे पूर्व में 27 सितम्बर को 129 वां ग्वालियर,130 वां अक्टूबर में अलीगढ़ में और 131 वां आयोजन नवम्बर में भोपाल में होगा, उक्त जानकारी अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने प्रेस विज्ञप्ति में दी है, उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन संस्था द्वारा सैकड़ों रिश्ते अभी तक करायें जा चुके हैं 128 शहरों में आयोजन करके परिचय सम्मेलन संस्था देश की सबसे बड़ी संस्था बन चुकी है,देश के 12 राज्यों के पांच लाख अग्रवैश्य परिवार मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा,आसाम पश्चिम बंगाल, राजस्थान, सिक्किम गुजरात, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली प्रदेश, बुन्देलखण्ड, के जुड़ चुके हैं,नि स्वार्थ निषभाव से संस्था के कार्यकताओं कि इस सामाजिक कार्य में अहम् भूमिका है,,27 सितम्बर को ग्वालियर में आयोजित होने वाले सम्मेलन के लिए पंजीयन निशुल्क रखा गया है,देश के किसी भी शहर से अग्रबंधु अपने विवाह योग्य बच्चों का पंजीयन करा सकते हैं
