अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा आज ग्वालियर में 130 वा आयोजन बंधन वाटिका में आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सतीश सिकरवार जी विधायक थे, कार्यक्रम में रमेश अग्रवाल पूर्व विधायक, श्री मुन्ना लाल गोयल पूर्व विधायक एवं पूर्व बीज निगम अध्यक्ष थे कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की,इस अवसर पर अग्रबनधुयो को सम्बोधित करते हुए श्री सतीश सिकरवार विधायक जी ने कहा अग्रवाल समाज का राष्ट्र की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान है, समाज सेवा के द्वारा लाखों लोग समाज के द्वारा बनाए हास्पिटल एवं उधोगों से लाभान्वित हों रहे हैं, श्री रमेश अग्रवाल जी पूर्व विधायक ने कहा कि परिचय सम्मेलन के द्वारा देशभर सैंकड़ों रिश्ते कराकर सामाजिक भूमिका निभाई है, श्री मुन्ना लाल गोयल जी पूर्व विधायक ने कहा कि लगातार 130 सम्मेलन करके राजेश ऐरन जी ने पूरे देश में ग्वालियर का नाम रोशन किया है, युवक अभिषेक अग्रवाल के पिता ने कहा हम बहु को बेटी के रूप में घर में रखेंगे, मंच पर परिचय देते हुए पीयूष सिंगल , मनोज गर्ग यथार्थ गुप्ता आयुष गोयल धर्मेंद्र जैन हरिओम गर्ग ने आज बिना दहेज की शादी करने की बात मंच पर कई आज पर्ची सम्मेलन के मंच पर दिव्यांशी अग्रवाल तान्या अग्रवाल कृष्ण सिंगला मनीषाअग्रवाल, श्वेता अग्रवाल,तलाकशुदा चेतन अग्रवाल ने परिचय दिया, मंच पर युवक युवतीयो के 350 परिवारों ने रिश्ते जोडे, मंच पर परिचय श्रीमती विनीता तायल बबीता अग्रवाल, ललिता बंसल, पूनम अग्रवाल मीरा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल रश्मि अग्रवाल साधना गोयल ने कराया अतिथियों का स्वागत मुकेश सिंगल आनन्द अग्रवाल अनिल गर्ग महेंद्र अग्रवाल ओम प्रकाश अग्रवाल, कमलेश बाबू अग्रवाल,यश अग्रवाल आर के अग्रवाल,ने किया श्रीमान संपादक जी दैनिक


