ग्वालियर, अग्रवाल समाज द्वारा नववर्ष पर ग्वालियर में निकाली जा रही मां लक्ष्मी जी चुनरी शोभायात्रा के लिए आज ठाठीपुर चौराहे से बाराद्वारी तक आमंत्रण पत्र लेकर अग्रबनधुयो के दरवाजे पर पहुंच कर राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुकेश सिंघल, अनिल गर्ग, महेन्द्र अग्रवाल, श्रीमती पूनम अग्रवाल, साधना गोयल, ज्योति बंसल ने दस्तक दी, ओर शोभायात्रा में शामिल होने का आग्रह रमेश चंद्र बंसल, निक्की गोयल,रामकुमार मित्तल, सुभाष अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल,शिवकुमार मित्तल, श्रीमती सविता गर्ग, कृतिका गोयल जतन गोयल,नेहा अग्रवाल, के परिवारों से किया सुनीता अग्रवाल,ममता अग्रवाल,से किया, राजेश ऐरन ने बताया कि मां लक्ष्मी जी की चुनरी शोभायात्रा आठवीं बार पुनः 1 जनवरी को निकाली जा रही है, 5100 फुट लम्बी चुनरी शोभायात्रा में अभी तक 950 अग्रवैशय परिवारों से चुनरी एकत्रित की जा चुकी है और सभी को जोड़कर इसको 5100 फुट लम्बी बनाया जायेगा,इसके लिए लगातार कार्यकर्ता हर रोज अलग अलग बाजारो में रह रहे अग्रबनधुयो के घर जाएंगे, रविवार21 दिसम्बर को हरिशंकर पुरम लश्कर में अग्रबन्धुओं के परिवारों के घरो पर जाकर सम्पर्क किया जायेगा,ओर 22 दिसम्बर को सोमवार को सभी अग्रबनधुयो की मिटीग कार्यालय शिन्दे की छावनी पर होगी श्रीमान संपादक जी दैनिक
