
गांव गांव से अग्रबनधुयो को जोड़ेंगे,ऐरन ग्वालियर, अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा देश भर के 128 शहरों में आयोजन करने के साथ समाज को जोड़ने का कार्य निरन्तर जारी है, अग्रवाल समाज एक ऐसा समाज हे जिसकी पहचान व्यापार से है ओर यही कारण हे कि हिंदूस्थान के हर गांव में एक ना एक परिवार अग्रवैश्य बन्धु का जरूर मिल जायेगा, उक्त जानकारी देते हुए राजेश ऐरन ने कहा कि हम अग्रवाल समाज के हर घर को जोड़कर सामाजिक एकता को बनाने के लिए कार्य करेंगे, इसके लिए हम 29 सितम्बर से अग्रवैश्य जन जाग्रति अभियान ग्वालियर से शुरू करेंगे, जिनमें पूरे परिवार की जानकारी एक परिचय पत्र सदस्यता के रुप में भर के ली जाएगी, पारिवारिक साधारण सदस्यता अभियान पूरी तरह से निशुल्क होगा इसका मुख्य उद्देश्य समाज बन्धुओं की जानकारी जनसंख्या जनगणना के लिए भी एकत्रित करना है, अग्रवाल परिचय सम्मेलन के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर भी अग्रबनधुयो को जोड़ेंगे, शुरू मे चम्बल संभाग से 10000 दस हजार अग्रवैश्य परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है,29 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम दोपहर 3 बजे सिटी प्लाजा ग्वालियर में होगा, परिचय सम्मेलन के संभागीय पदाधिकारी राजीव अग्रवाल विष्णु अग्रवाल अतुल लोहिया, मनीष सिंगल गौरव अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल,मोहन मधुर गुप्ता, मातादीन अग्रवाल मनोज अग्रवाल, मनीष बंसल, मुन्ना लाल अग्रवाल, पूरन चंद गोयल, सेवाराम गुप्ता, पवन कुमार गोयल संजीव अग्रवाल,दिनेश बंसल रविन्द्र बंसल मोनू बंसल ने सभी से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है, श्रीमान संपादक जी दैनिक
