अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन भारतीय संस्कृति को महत्वपूर्ण मानते हुए ओर हमारे सामाजिक रिश्तों की पारम्परिक परम्परा को क़ायम रखते हुए 26 अक्टूबर को 501 महिलाओं को करवाचौथ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा इसके लिए सभी महिलाओं को करवाचौथ के पावन पर्व पर होने वाली चांद की पूजा करते हुए का फोटो 9827255600 पर भेजना होगा, , उक्त जानकारी देते हुए अग्रवाल परिचय सम्मेलन राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी बताया कि दो दिवसीय दीप महोत्सव का आयोजन 25 एवं 26 अक्टूबर को बन्धन वाटिका ग्वालियर में आयोजित किया गया है,दीप महोत्सव में सास भी कभी बहू थी प्रतियोगिता ओर भारतीय संस्कृति के अनूरूप खूबसूरत दुल्हन प्रतियोगिता होगी, उक्त कार्यक्रम कार्यक्रम पूर्ण रूप देने के लिए 12अक्टुबर रविवार को दोपहर 3 बजे सिटी प्लाजा शिन्दे की छावनी पर सभी कार्यकर्ताओं की मिटीग आयोजित की गई है मिटिग में शामिल होने की अपील करने वालों में श्रीमती नीलम शाह, विनीता तायल, बबीता अग्रवाल रचना लोहिया, ललिता बंसल,पूनम अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल रश्मि अग्रवाल साधना गोयल, मीरा अग्रवाल कविता मंगल, पदमा अग्रवाल, दीप्ति बंसल,प्रीति बिन्दल, शशि गर्ग, रेनू मंगल, संगीता अग्रवाल,रजनी अग्रवाल,सुधा अग्रवाल ने शामिल होने की अपील की है श्रीमान संपादक जी दैनिक
