ग्वालियर, अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा आज ग्वालियर के जेन छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नितिन मांगलिक मध्यप्रदेश विधुत वितरण निगम ग्वालियर के महाप्रबंधक थे विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी श्री शैलेश जेन, मुकेश अग्रवाल,सुनील अग्रवाल,धीरज मित्तल, सुदामा अग्रवाल,सतीष गोयल,रवि गर्ग,दीपक अग्रवाल, ललित अग्रवाल, एवं आर डी सिंगल,प्रमोद गुप्ता थे, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री नितिन मांगलिक जी ने कहा समाजबंधुओं को समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े बन्धु के जीवध स्तर को उठाने के लिए कार्य करना चाहिए, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दैश भर हजारों अग्रबनधु राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं लोगों की मदद कर रहे हैं, आज अग्रवाल परिचय सम्मेलन के मंच पर 101 सेवानिवृत्त अग्रबन्धुओं का सम्मान किया गया जिनमें 5 महिलाएं भी शासकीय सेवानिवृत्त थी, इसी के साथ सात दिन से ग्वालियर में चल रहा श्री महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन हुआ अतिथियों का स्वागत श्रीमती नीलम शाह, विनीता तायल, कविता मंगल,पदमा अग्रवाल दीप्ति बंसल, मीरा अग्रवाल, रामरतन गर्ग मुकेश सिंघल जी ने किया, शासकीय सेवानिवृत्त अग्रबन्धुओं में अनिल गर्ग,अशोक गुप्ता आर सी बंसल,पीसी गुप्ता, राकेश अग्रवाल, गोपाल जेन हरियोम गुप्ता किशन गुप्ता आदि थे श्रीमान संपादक जी दैनिक
