ग्रकुल महिला समिति की संस्थापक अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल ज्योति अग्रवाल ने बताया इस बार का कार्यक्रम गणपति विराजे हुए हैं उनकी पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया..रिद्धि सिद्धि के आधार पर जुड़वा थीम रखी गई, जिसमें सभी दो का पेयर बनकर आए,सभी ने मिरर नृत्य की प्रस्तुति, दी गणेश थीम पर हाउजी खिलाया गया और साथ ही बहुत सारे गेम्स भी खेले गए जिसमें
कार्यक्रम की संयोजका के साथ पूरी रूपरेखा तैयार की गई जिसमें संयोजिका अंजू अग्रवाल, मोनिका जैन, नीतू गोयल,संगीता मंगल,सीमा अग्रवाल वंदना सिंघल, गीतांजलि गुप्ता, रश्मि अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। और जुड़वाँ थीम पर जो विजेता बने उन्होंने पहले रैंपवॉक की फिर डायलॉग द्वारा सभी का दिल जीत कर प्रथम स्थान पाया आरती बंसल और आरती अग्रवाल ने द्वितीय स्थान पर डिम्पल गुप्ता और वैशाली अग्रवाल एवं तृतीय स्थान पर संगीता अग्रवाल और मीना अग्रवाल की जोड़ी रही इसी प्रकार जुड़वाँ थीम पर दो पुरुष बन कर खाटूश्याम के गाने पर नृत्य कर के प्रथम स्थान पर रश्मि गोयल और प्रियंका अग्रवाल की जोड़ी रही और द्वितीय पर मोनिका सिंघल एवं मेघा अग्रवाल तथा तृतीय नीलम गोयल और पूनम गोयल की जोड़ी विजयी रही इसी प्रकार कैप गेम में प्रथम ज्योति गर्ग द्वितीय मोनिका सिंघल और तृतीय हेमा अग्रवाल रही एक और बर्थडे गेम में प्रथम प्रियंका अग्रवाल और द्वितीय सुशीला गुप्ता रही इन सभी को संस्थापक अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल और ज्योति अग्रवाल ने गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया.
