घर घर जाकर चुनरी एकत्रित कर 5100,फुट जोड़ेंगे, ग्वालियर, अग्रवाल समाज द्वारा मां लक्ष्मी जी की चुनरी शोभायात्रा का यह भव्य ओर विशाल आयोजन नव वर्ष पर 1 जनवरी को ग्वालियर में होगा,नव वर्ष के प्रथम दिन सैकड़ों अग्रवैश्य बन्धु महाराज बाड़ा पार्क पर एकत्रित होंगे, उक्त जानकारी देते हुए अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि 2019 में एक नई सोच के साथ कि हम वैश्य समाज के लोग मुख्य रूप से व्यापारी हैं इसलिए हम नवबर्ष पर सबसे पहले उठकर मां लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना के साथ नये वर्ष का स्वागत करे,ओर इसको समाज के अनैको लोगों ने मिलकर ओर खासतौर से महिलाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाकर साकार किया,इस बार मां लक्ष्मी जी की चुनरी को हर घर से एक एक साड़ी लेकर ओर उसको जोड़कर शहर में निकालेंगे,यह शोभायात्रा 1 जनवरी को प्रातः 10बजे बजे प्रारंभ होगी, आमंत्रण पत्र का विमोचन 19 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे सिटी प्लाजा शिन्दे की छावनी पर होगा,शोभायात्रा में शामिल होने की अपील करने वालों में श्रीमती कविता मंगल सविता गोयल सपना अग्रवाल शशि सिंगल मंजू अग्रवाल नीलम शाह साधना गोयल सीमा अग्रवाल लेखा गर्ग पदमा अग्रवाल ललिता बंसल पूनम अग्रवाल मीरा अग्रवाल साधना अग्रवाल आदि हैं श्रीमान संपादक जी दैनिक
