23 नबम्बर को होगा परिचय सम्मेलन, वाराणसी में अग्रबन्धुओं की मिटीग आयोजित हुई, ग्वालियर, अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा वाराणसी में जाकर अग्रबनधुयो के साथ एक मिटीग आयोजित की गई मिटिग की अध्यक्षता राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की, मिटीग में श्री मुकेश सिंगल राष्टीय उपाध्यक्ष, श्रीमती बबीता अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री,केदार अग्रवाल, उपाध्यक्ष अतिथि के रूप में शामिल हुए वाराणसी में 23 नबम्बर को अग्रवाल भवन आस भैरव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास वाराणसी में 131 वा युवक युवती परिचय सम्मेलन होगा, अग्रवाल भवन धर्मशाला में आयोजित मिटीग मे अग्रसेन सेवा संस्थान वाराणसी एवं अग्रवैश्य वैवाहिक सम्बन्ध समिति के पदाधिकारी श्री सन्तोष कुमार अग्रवाल,गिरधर दास अग्रवाल, अनिल कुमार बंसल, अरुण कुमार,हरीश अग्रवाल पंकज अग्रवाल, सन्तोष अग्रवाल, दिनेश कुमार अग्रवाल, श्रीमती श्रृती जेन नगर महिला अध्यक्ष के साथ संयुक्त मिटीग आयोजित हुई,, जिसमें जानकारी देते हुए राजेश ऐरन ने कहा कि अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा देश के 130शहरों में हर माह आयोजन किए गए हैं समाज को जोड़ने के उद्देश्य को लेकर यह कार्य लगातार किया जा रहा है, 23नबम्बर के वाराणसी में होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन में बनारस अग्रवाल समाज की सभी संस्थाओं को पूरा सहयोग रहेगा अभी तक 205 बायोडाटा विवाह योग्य बच्चों के प्राप्त हों चुके हैं, बायोडाटा का पंजीयन 16 नबम्बर तक निशुल्क किया जायेगा, श्रीमान सम्पादक जी दैनिक

