लहार मे मां लक्ष्मी ओर अग्रसेन भगवान की मूर्ति की स्थापना की गई, ग्वालियर, अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन की सभी पदाधिकारी ओर सदस्य अपनी सामाजिक जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा के साथ निभा रहे हैं,इसी का परिणाम है कि आज देश की प्रथम संस्था बन चुकी है जिसने 131युवक युवक युवती परिचय सम्मेलन देश के अलग अलग शहरों में आयोजित किए हैं उक्त बात लहार अग्रवाल समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अग्रबनधुयो को सम्बोधित करते हुए कही, कार्यक्रम में लहार अग्रवाल समाज के द्वारा अनेकों जिले ओर तहसीलो के अग्रबनधुयो को साथ लेकर एक भव्य विशाल श्री अग्रसेन शोभायात्रा निकाली गई,,जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कैलाश मित्तल प्रदेश अध्यक्ष अग्रवाल महासभा,श्री प्रदीप अग्रवाल विधायक सेवड़ा, श्री मुन्नालाल गोयल पूर्व विधायक,थे कार्यक्रम में विभिन्न अतिथि के रूप में, राजेश ऐरन राष्ट्रीय अध्यक्ष अग्रवाल परिचय सम्मेलन, श्री धर्मेन्द्र अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष भितरवार, श्रीमती नैहा पुनित मित्तल, जालौन,श्री अमित अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष हरपालपुर, श्रीमती अंजना बृजेश नगर पालिका अध्यक्ष कैलारस थी, कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल समाज लहार के श्री लालता प्रसाद बंसल अध्यक्ष ने की,अतिथि के रूप में श्रीमती नीलम शाह, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, श्रीमती बबीता अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री,श्रीमती रचना लोहिया , एवं मुकेश सिंघल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री ओमप्रकाश अग्रवाल पूर्व पार्षद भिंड सहित सेवड़ा,मौह, गोहद,उरई,कोच के अध्यक्ष सहित अतिथि मोजूद रहे,
